नौतन में अग्नि प्रभावित घटना स्थल सीओ ने किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के नौतन पंचायत के कुरमौटा नट टोली पहुंच अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार ने आगलगी से नुकसान का आकलन किया. पीड़ित परिवार को तत्काल प्रति परिवार को एक-एक  प्लास्टिक का तिरपाल का भी वितरण किया. प्रति परिवार को नगद सहायता राशि देने की बात कही.  अंचल अधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि अंचल निरीक्षक अखिलेश गुप्ता द्वारा सात नट जाति का पूस का घर जलने का पुष्टी की गई है. जिसे लेकर तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. वहीं कुरमौटा गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद ने तत्काल प्रति परिवार को 25 किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर तेल, मिर्च व मसाला आदि का वितरण किया. इसी तरह नौतन बजार निवासी राजिंदर प्रसाद प्रति परिवार 200 नगदी, दो किलो चुरा व गुड आदि अग्नि पीड़ित परिवार के वितरण किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM