कोरोना कहर: बिहार में एक लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण: 24 घंटे में मिले 13374 नए मरीज, 84 की गई जान

0
siwan me corona ka kahar

पटना: बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी आती नहीं दिख रही है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले करीब एक लाख हो चुके हैं। केवल 24 घंटे के दौरान ही 13374 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से 64 लोगों की मौत भी हो गई है। संक्रमण दर में वृद्धि के साथ स्वास्थ्य दर (रिकवरी रेट) 77.09 फीसद तक गिर गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक लाख के करीब पहुंचे सक्रिय मामले

बिहार में कोरोना के नए मामलों के मिलने की संख्‍या कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे के दौरान पटना से 2207 समेत पूरे राज्य से 13374 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 98747 हो गई। इसके एक दिन पहले मंगलवार को प्रदेश में सक्रिय मामले 94275 थे।

पटना, गया से 3340 की रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में दो जिले पटना और गया मिलाकर एक दिन में 3340 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही पटना में सक्रिय मामले बढ़कर 17187 तो गया में 7703 हो गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान पटना में 2207 और गया में 1133 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिलों में बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार तीन जिलों शिवहर, किशनगंज व भोजपुर में अन्य जिलों की अपेक्षा कम संक्रमित मिल रहे हैं। शिवहर से 89, किशनगंज से 83 और भोजपुर से 81 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष जिलों में संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पटना और गया के अलावा 24 घंटे के दौरान बेगूसराय से 764, औरंगाबाद से 597, सारण से 589, पूर्णिया से 548, पश्चिम चंपारण से 547, मुजफ्फरपुर से 490 तथा भागलपुर से 454, सुपौल से 427, नालंदा से 423 तथा समस्तीपुर से 401 नए संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा रोहतास से 349, सिवान से 348, कटिहार से 278, मधेपुरा से 272, वैशाली से 220, पूर्वी चंपारण से 218, बक्सर से 213, नवादा से 209, खगडिय़ा से 191, कैमूर से 190, अरवल से 179, जहानाबाद से 168, गोपालगंज से 166, सहरसा से 154, दरभंगा से 140, सीतामढ़ी से 131, जमुई से 129, अररिया से 120, बांका से 119, लखीसराय से 104 तथा शेखपुरा से 100 और संक्रमित मिले।

24 घंटे में 84 की मौत, 8818 हुए स्‍वस्‍थ

कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा बन गई है। रोज यह महामारी कई जान ले रही है। 24 घंटे के दौरान 84 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 8818 लोग स्वस्थ भी हुए।