गोपालगंज के पंचदेवरी में फिर मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

0
corona test

परवेज अख्तर/गोपालगंज :-पंचदेवरी में मंगलवार को फिर कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज पाया गया.पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मरीज 26 मई को अपने ही गांव के अन्य तीन साथियों के साथ मुंबई से आया था.आने के बाद चारों लोग गांव के ही स्कूल में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रहने लगे.30 मई को उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया.कोरोना के लक्षण पाये जाने के कारण स्थानीय पदाधिकारियों ने सैंपलिंग के बाद उसे हेल्थ कोरेंटिन सेंटर पिपरही में भेजवा दिया,लेकिन वहां से फिर लौटकर वह गांव के कोरेंटिन सेंटर में चला आया.कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति,केयर इंडिया के प्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव,स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद आदि पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ सेंटर पर पहुंचे तथा मरीज को वहां से इलाज के लिए गोपालगंज भेज दिया गया.कोरेंटिन सेंटर पर रह रहे अन्य प्रवासियों को भी पदाधिकारियों ने कई निर्देश दिये. साफ-सफाई रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया.केयर इंडिया के प्रबंधक ने बताया कि मरीज बाहर से सीधे कोरेंटिन सेंटर पहुंचा था।

घर नहीं गया था और न ही किसी के संपर्क में आया था.उसके अन्य साथी भी घर नहीं गये थे.उसके साथ ही कोरेंटिन सेंटर में रहने लगे.इनके परिजनों को कोरेंटिन करने की आवश्यकता नहीं है,लेकिन मरीज के साथ मुंबई से आये उसके अन्य तीनों साथियों का सैंपलिंग कराया जायेगा.उन्होंने बताया कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गयी है.