दरौली: जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न

0

533 प्रतिभागियों को दिया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार जाति आधारित गणना 2023 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दरौली प्रखंड मुख्यालय के सभागार में दिया गया. इस दौरान 6 से 8 अप्रैल तक चले प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड क्षेत्र के कुल 533 प्रतिभागियों को विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 12 प्रशिक्षकों के द्वारा कुल 17 बिंदुओं पर प्रतिभागियों को विधिवत तरीके से समझाया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षण के चार्ज अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक तत्वों पर आधारित प्रश्न करके उसका वास्तविक जवाब प्राप्त कर अपनी संतुष्टता व्यक्त कि प्रगणक व प्रेरक अपने चयनित क्षेत्रों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गणना का काम करेंगे.इस दौरान इनके द्वारा क्षेत्र से 17 बिंदुओं पर आधारित आकडा पत्र तैयार किया जाएगा.

जिसमें सदस्य का नाम, पिता/पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई प्रवासीय स्थिति, कंप्यूटर/लैपटॉप, मोटरयान, गणना की रिसीविंग, सदस्य के पास आवासीय भूमि की स्थिति एवं सभी स्रोतों से होने वाले मासिक आय की विस्तृत गणना को अंकित किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान कौशल कुमार ठाकुर, मृत्युंजय सिंह, इम्तियाज अहमद, राम केश्वर तिवारी, कनिक सिंह, राजेश प्रसाद, वीरेश राय, मनोज सिंह, जयराम यादव, रवि शंकर पंडित, हिमांशु ज्ञानानंद गौरव और जयप्रकाश सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में सभी 533 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया.