दारौंदा: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के ढेबर गांव स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कालेज एंड हास्पिटल में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों को तंबाकू का सेवन नहीं करने का संदेश दिया गया। साथ ही इससे होने वाले कुप्रभाव पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कभी भी तंबाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। निदेशक डा. जीतेश कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसलिए वे अपने बेहतर स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए कभी धूम्रपान न करें। तंबाकू जीवन के लिए खतरनाक और जानलेवा है। तंबाकू का सेवन करने से ओरल कैंसर की समस्या लगातार देश में बढ़ती जा रही है। तंबाकु सेवन से मनुष्य कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, सास का फूलना तथा रक्त-प्रवाह में गड़बड़ी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से सबसे ज्यादा फेफड़ों में कैंसर होता है। वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि किशोरों में तंबाकू की लत को छुड़ाने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल करने की जरूरत है। तंबाकू से लाखों लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार होकर समय से पहले ही मौत के मुंह में चले जाते हैं। इसके बावजूद लाखों लोग यहां तक कि किशोर भी तंबाकू की गिरफ्त में हैं। आज तंबाकू न सिर्फ किशोरों के दिमाग को प्रभावित कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को खास नुकसान पहुंचा रहा है। इस मौके भूपेश कुमार राठौर, प्रीति त्रिपाठी, नीरज सिंह, मनीषा कुमारी, प्रतिभा सिंह, निधि सिंह, रूपम कुमारी, संध्या कुमारी, सिमरन सिंह, उमाशंकर, जनार्दन शर्मा, दिनेश सिंह, मुनीलाल मांझी, नंदकिशोर राम, अमरेंद्र सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।