दारौंदा: पाकिस्तानी कंपनी से सकुशल वापस गांव पहुंचा मुकेश

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा दुबई में शारजाह में एक पाकिस्तानी कंपनी में कार्य कर रहे युवक बुधवार को सकुशल अपने घर मछौती लौट आया। उसके घर आने के स्वजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर लौटने पर मुकेश कुमार ने बताया कि एक पाकिस्तानी कंपनी में काम दो माह किए। इस कंपनी में आठ घंटे के बदले 12-12 घंटे तक काम कराया जाता था। तबीयत खराब होने पर भी जबरन काम कराया जाता था। काम करने से इन्कार करने पर उसके साथ मारपीट भी किया जाता था। उन्होंने कहा कि जब कुछ उपाय नहीं मिला तो मैंने अपना वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी आधार पर अखबार एवं न्यूज चैनल पर चला। इसके बाद स्थानीय सांसद एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से दुबई से दिल्ली 24 जुलाई को आया। इसके बाद पटना होकर गांव पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सात दिनों तक मुझे जेल में बंद कर दिया गया था, परंतु वहां की प्रशासनिक अधिकारी काफी अच्छे थे। उन्होंने सभी प्रिंट मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया। सांसद कविता सिंह के अथक प्रयास से हम गांव तक पहुंचे। मछौती निवासी कमलदेव चौधरी ने बताया कि मेरा तीन पुत्र में सबसे छोटा मुकेश कुमार 18 मई को दुबई के शारजाह स्थित एक पाकिस्तानी कंपनी में वेल्डिंग का काम के लिए गया था। मुकेश के घर लौटने पर उसकी मां मीरा देवी समेत अन्य स्वजन भी काफी खुश दिखे।