दारौंदा: रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन तीन तक

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से श्रीनिवासन रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा के लिए तीन दिसंबर तक आनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। यह जानकारी देते हुए बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 10 एवं 11 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिलावार राजकीय अनियंत्रण एवं राजकीय पालीटेक्निक संस्थान परिसर में परीक्षा आनलाइन आयोजित होगी। आनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में मध्य, माध्यमिक, उच्च विद्यालय के कक्षा से 12 तक के बच्चे शामिल होंगे। इसके लिए सात स्तर पर प्रश्न पत्र एवं परीक्षा का प्रारूप बनाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने का निर्देश :

गणित दिवस पर बच्चों को गणित के प्रति लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक बच्चों को इस परीक्षा में शामिल करने के लिए शिक्षक अभिभावकों एवं लोगों को जागरूक करेंगे। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि दारौंदा के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजकर कहा गया है कि इस परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चे शामिल करें तथा उन्हें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।विदित हो कि देश के 14वें और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (22 दिसंबर 1887- 26 अप्रैल 1920) के जन्म की 125 वीं वर्षगांठ समारोह के उद्घाटन के दौरान 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने कि घोषणा की थी। इसके बाद प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस पर परीक्षा आयोजित कर अव्वल आए बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।