मांगों को ले स्वच्छता ग्राहियों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सभी स्वच्छताग्राहियों की बैठक महादेवा स्थित वीएमएच स्कूल परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जावेद आलम तथा संचालन अरुण कुमार किया। इस दौरान स्वच्छता ग्राहियों ने अपनी मांगों को ले बैठक स्थल पर ही प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वच्छता ग्राही अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पहुंच मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जावेद आलम ने कहा कि हम सभी स्वच्छता ग्राहियों की नियुक्ति संबंधित प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए 1 सितंबर, 17 को की गई थी, तभी से स्वच्छताग्राही अपने संबंधित पंचायतों में कार्यरत हैं तथा लोगों को स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान में समुदाय को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। इसलिए सामुदायिक प्रेरक का दर्जा देते हुए सामुदायिक उत्प्रेरकों की सूची में शामिल किया जाए, सितंबर 17 से अब तक का दैनिक भत्ता प्रति कार्य दिवस का दो सौ रुपया का भुगतान किया जाए, सभी स्वच्छता ग्राहियों का मानदेय निर्धारित किया जाए, सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वच्छता ग्राहियों को पहचान पत्र एवं यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाए,दैनिक उपस्थिति पंजी संधारित करने की व्यवस्था करते हुए पंचायत सचिव को उपस्थिति पंजी उपलब्ध कराई जाए आदि मांगें शामिल हैं। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में साथी स्वच्छता ग्राहियों ने मांग पत्र के साथ डीएम को ग्रामीण विकास विभाग पटना, पूर्व में डीएम को दिए गए आवेदन की छाया प्रति, बैठक एवं मांग पत्र से संबंधित अनुमति के लिए दिए गए आवेदन की छाया प्रति शामिल हैं। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतीश कुमार यादव को पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर संतोषी देवी, पुष्पा देवी समेत काफी संख्या में स्वच्छताग्राही उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali