करोड़ों की लागत से पानी टंकी निर्माण में धोखाधड़ी एवं धांधली के खिलाफ विभाग के वार्ड सदस्य ने खोला मोर्चा

0
pani

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर गांव में करोड़ों की लागत से बिरूध लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और संवेदक के माध्यम से बना पानी टंकी में व्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता को लेकर भोपतपुर वार्ड सदस्य अनिल मांझी ने मोर्चा खोलते हुए भाजपा के महाराजगंज सांसद और जिलाधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग पर भाजपा सांसद ने जिलाधिकारी को शीघ्र करवाई करने का अनुशंसा किया है। वहीं जिलाधिकारी ने भी उक्त आवेदन के आलोक में जांच करवाई का आदेश जारी कर दी है। ज्ञात रहे कि वार्ड सदस्य अनिल मांझी भोपतपुर निवासी ने अधूरा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने एवं मानक के तहत कार्य नहीं कराए जाने की शिकायत की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali