80 कॉर्टन दूध लूट मामले में डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित डेयरी के एक वाहन से 80 कॉर्टन दूध लूट लिए जाने के मामले में गोपालगंज के डिस्ट्रीब्यूटर को गिरफ्तार किया है। इसकी प्राथमिकी मैरवा मे सौम्या दुग्ध के प्रबंधक अनिल कुमार राय ने दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उन्होंने गुठनी मोड़ मैरवा में दूध ले जा रहे वाहन को रोककर 80 कॉर्टन दूध को लूट लेने का आरोप गोपालगंज के अपने डिस्ट्रीब्यूटर पर लगाया था। इस संदर्भ में अनुसंधान कर्ता है अजीत कुमार ने गोपालगंज जिला के मांझा थाना छोटी खास के राजीव कुमार सिंह को घोष मोड़ गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गोपालगंज के डिस्ट्रीब्यूटर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दूध के लिए उन्हें और सिवान डिस्ट्रीब्यूटर को मैरवा बुलाया गया था। जितनी राशि भेजकर दूध का ऑर्डर दिया इतना ही दूध मिला था। कंपनी ने गलत तरीके से उन्हें फंसाया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र मेहरौना में दूध ला रही वाहन पलट गई थी जिसमें दूध नुकसान हुआ था। उसी दूध को लेकर दावा करते हुए सौम्या प्लांट के प्रबंधक अनिल कुमार राय ने उन्हें फंसाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali