विवरणी न देने पर डीपीओ ने सभी बीईओ का वेतन किया बंद

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने मांगी गई शिक्षकों की मांगी गई विवरणी नहीं उपलब्ध कराने को लेकर सभी बीईओ का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि डीपीओ के योगदान करने बाद दो सप्ताह ही बीते थे कि कई शिक्षक वेतन भुगतान न होने की समस्या को लेकर उनके पास शिकायत लेकर पहुंचने लगे। साथ ही कई शिक्षक कार्यालय के बाहर चक्कर काटते देखे गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐसे में इन शिक्षकों की समस्या का हल निकालने के लिए डीपीओ ने पिछले दिनों सभी बीईओ को स्कूलवार कितने शिक्षकों का वेतन भुगतान हो रहा है, कितने का नहीं हो रहा है। जिनका वेतन भुगतान नहीं हो रहा है, वह किन कारणों से, योगदान की तिथि, कबतक हुआ वेतन भुगतान, कब से रुका इन सभी जानकारियों को प्रपत्र में भरकर मांगा था। पत्र जारी होने के बाद निर्धारित तिथि समाप्त हो जाने पर उन्होंने सभी बीईओ का वेतन बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि बेवजह कोई शिक्षक कार्यालय के आसपास दिखाई दिए तो वैसे शिक्षकों की स्कूल से जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।