बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों की बढ़ाई परेशानी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में नियमित रहने वाली बिजली तीन दिनों से अनियमित हो गई है। पानी ने अमनौर ग्रिड में डेरा जमाया हुआ है। इस कारण इस ग्रिड से सिवान को बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है। बिजली की आपूर्ति ग्रिड से नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां दो दिनों पूर्व लोगों को 24 घंटे में 22 घंटे की नियमित बिजली मिलती थी, वहीं अब यह 10 से 12 घंटे ही लोगों के घरों को रौशन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालात तो ग्रामीण क्षेत्र में सबसे खराब है।यहां लोगों की रातें अंधेरे में ही कट रही है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसके बारे में ना तो अधिकारी कुछ जानते हैं और ना ही सब स्टेशन में बैठे लाइन मैन को ही जानकारी है। जानकारी के अनुसार शहर में फिलहाल सभी फीडरों को रोटेशन के आधार पर चलाया जा रहा है। ताकि जितनी बिजली मिले उतने में ही लोगों को कुछ राहत दी जा सके।