गोपालगंज: कनेक्शन के कटने से बचने के लिए नियमित भुगतान की आदत डालें बिजली उपभोक्ता

0
bijali bill

सोमवार को 591 बड़े बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज: मार्च क्लोजिंग के मद्देनजर जिले में बिजली कंपनी की टीम 26 करोड़ के राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने का पुरजोर कोशिश कर रही है। राजस्व लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सभी सहायक एवं कनीय विद्युत अभियंता आपूर्ति, राजस्व और आईटी और परियोजना संवर्ग से जुड़े अभियंताओं और कमर्चारियों को भी अलग अलग टीम बनाकर प्रतिदिन वसूली और कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया है। मार्च महीने में 14 तारीख तक जिले के विभिन्न शहरों, बाज़ारो और गाँवो के 17 सौ से अधिक की बिजली बकाया के कारण काटते हुए वसूली हेतु कार्रवाई की जा चुकी है वही आगे भी अभियान जारी रखा जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार को मांझा प्रखंड के मधुसरेया पंचायत के अन्तर्गत 10 हजार से ऊपर के 31 बकायेदारों का कनेक्शन सहायक अभियंता अभिषेक प्रेम व जेई आदित्य कुमार की टीम द्वारा काट दिया गया। भोरे के रकवा, धुरबंतरिया, ज़ोरावरपुर, गदूरहा गाँवो के 32 बड़े बकायेदारों का लाइन जेई भोरे राजीव कुमार की टीम द्वारा काट दिया गया।

उधर सदर प्रखंड के तिरबिरवा पंचायत के तिरबिरवा मौजे, हीरापाकड़, कोटवा, में बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए 32 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया। एक सूचना के अनुसार नोटिस देने के बावजूद भी बिल नहीं जमा करने के कारण बरौली जेई राकेश कुमार और आलोक कुमार टीम ने महमदपुरजद्दी, निर्मल टोला, कल्याणपुर आदि गांवों में डिस्कनेक्शन अभियान चलाते हए 28 की बिजली काट दी। अभियान के दौरान मौके पर फ्रेंचाइजी के माध्यम से कुछ उपभोक्ताओं ने स्पॉट पेमेंट किया जिससे लगभग 12 लाख की राजस्व वसूली भी हुई। खबर लिखे जाने तक जिले में 19 सौ से अधिक की बिजली इस माह काटी जा चुकी है।