अपराधियों की धरपकड़ करने गए एसपी सहित अन्य पर की फायरिंग, दो हिरासत में

0
firing in siwan

जावेद खान/बड़हरिया(सिवान):- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर छापेमारी को पहुंचे एसपी, एसडीपीओ, स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। अपराधियों पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायरिंग की। पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद अपराधी पीछे हटते हुए भागने की फिराक में लग गए, लेकिन पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को हिरासत में ले लिया। ये अपराधी कौन हैं इसके बारे में किसी ने कुछ भी नहीं बताया। लेकिन एसपी ने घटना में दो को हिरासत में लेने की पुष्टि की। मौके से पुलिस ने हथियार व दो बाइक को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि जीबी नगर थाना के माधोपुर गांव स्थित गोलू सिंह के आवास पर अपराधियों के छिपे होने की गुप्ता सूचना पर गिरफ्तारी के लिए एसपी नवीन चंद्र झा, एसडीपीओ, जीबी नगर व महाराजगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखते ही छुपे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधी भाग निकले। इसके बाद एसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान हथियार व दो अपाची बाइक को बरामद किया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने माधोपुर गांव से ही दो को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि इसके पूर्व भी पुलिस जब गोलू सिंह को जब गिरफ्तार करने गई थी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद तत्कालीन एएसपी कांतेश मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की थी, इसके बाद गोलू सिंह ने न्यायलय में आत्म समर्पण कर दिया था। जेल से गोलू सिंह कुछ दिन पूर्व ही बेल पर बाहर आया है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अपराधियों की छुपे होने की सूचना छापेमारी करने गई पुलिस बल पर अपराधियों ने फायरिंग की थी,जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई और दो कुख्यात अपराधियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali