शहर में बंद मकान से 90 हजार नकद समेत पांच लाख की चोरी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं पुलिस की लापरवाही को उजागर कर रही हैं। अभी तीन दिन पहले ही नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान समीप अधिवक्ता संघ मार्केट कांपलेक्स में पांच दुकानों का शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी हुई थी। पुलिस इस घटना से निपट भी नहीं पाई थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी खुर्माबाद मोहल्ले के एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात वेंटीलेशन से प्रवेश कर 90 हजार नकद सहित करीब पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले में गृहस्वामी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की शाम घर का ताला बंद कर सपरिवार अपने रिस्तेदार के गांव विजयीपुर छठ पर्व मनाने के लिए चले गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

घर में किसी के नहीं रहने की भनक चोरों को लग गई और चोरों ने रुपए व गहने की चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब वे पहुंचे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है। साथ ही आलमारी का ताला तोड़कर सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 90 हजार नकद रुपए, दो सोने का चेन, छह अंगुठी, चांदी का सिका 35, पायल छह तथा सोने का हार एक चोर अपने साथ लेते गए हैं। देखने के बाद ही पता चलेगा कि चोरों ने क्या-क्या और समान अपने साथ ले गए है। उन्होंने ने बताया कि अज्ञात चोर वेंटीलेशन से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।