सीवान में स्नान करने के दौरान पांच युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत

0
  • मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सगे भाई हैं शामिल
  • वृद्ध महिला की मौत के बाद घंट टांगने के पहले गए थे नदी में स्नान करने

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के कांध पाकड़ गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे झारही नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतकों में श्री राम साह के तीन पुत्र 16 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गुप्ता, 22 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता, 24 वर्षीय अजय कुमार गुप्ता, जय चंद्र साह का 34 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार गुप्ता एवं बलराम साह का 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गुप्ता शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही अशर्फी सा ह कि 120 वर्षीय मां दूजा कि गुरुवार की मौत हो गई थी. शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे घंटे टांगने के पहले स्नान करने के लिए परिवार के सभी लोग झरहि नदी में गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 12 at 7.29.18 PM

स्नान करने के दौरान एक युवक पानी में डूबने लगा. उसको बचाने के दौरान चार अन्य युवक भी पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा पांचों युवकों की खोज में डूब गए. काफी मशक्कत के बाद चार युवकों को नदी से निकाला गया. बाद में एक अन्य युवक को नदी से निकाला गया. मेडिकल जांच के बाद डॉक्टर ने पांचों लोगों को मृत घोषित किया. थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है.

भाग्यवान था रितेश विहार का मालिक रितेश

WhatsApp Image 2022 08 12 at 7.29.12 PM

झरही नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच युवकों की मौत से पूरा गांव सदमा में है. ग्रामीणों ने बताया मौत के शिकार पांच युवकों में रितेश भाग्यवान था जिसके नाम पर परिवार के सभी गाड़ियों पर रितेश विहार लिखा जाता था. कानपाकड़ के इस गुप्ता परिवार में आधा दर्जन बड़ी बसे है जिनपर रितेश विहार लिखा हुआ है इसके अतिरिक्त भी पिकअप जैसे कई वाहनों पर रितेश विहार ही लिखा जाता था. ऐसा माना जाता था की रितेश का नाम भाग्यशाली है जिस नाम का शुक्रवार को अंत हो गया.

पांच युवकों में चार थे अविवाहित

WhatsApp Image 2022 08 12 at 7.29.12 PM 1

आंदर के कनपाकड़ गांव में शुक्रवार सुबह झरही नदी में डूबने से एक साथ हुयी पांच युवकों की मौत में चार युवक   अविवाहित थे और पढ़ायी कर रहे थे. पांचों युवक आपस मे चचेरे भाई थे जिसमें सबसे बड़ा रितेश था जिसकी शादी हो गयी थी और उसके दो संतान है जिसमें 15 वर्ष का बेटा भोला कुमार व 13 वर्ष की बेटी अंशु कुमारी है. रितेश की पत्नी अंजू देवी का विलाप मौजूद गांव की महिलाओं को रुला देने पर विवस कर दिया था. पांचों मौत के शिकार युवकों में अजय, विजय व विशाल सगे भाई है. अजय सीवान से स्नातक की पढ़ायी कर रहा था और बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. विजय बारहवीं कक्षा में आंदर में पढ़ता था तो विशाल नौवीं कक्षा में गहिलापुर में पढ़ता था. विकास कुमार बारहवीं कक्षा का छात्र था.वही रितेश व्यवसाय से जुड़ा था और कई बस का मालिक था.