वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने किया हमला, 4 वनकर्मी हुए घायल, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

0

रोहतास: जिले में विभाग की टीम पर हमले किया गया। दरअसल, पत्थर माफियाओं के द्वारा वन विभाग की टीम पर जबरदस्त हमला किया। इस हमले में 4 वनकर्मी घायल होने की सूचना है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

यह मामला जिले के जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना के कंचनपुर की है. दरअसल, पत्थरों के अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं द्वारा हमला कर दिया गया। इस दौरान पत्थर माफियाओं ने मौके पर खूब उत्पात मचाया। वन विभाग की टीम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

इस घटना में 4 लोगों को चोटें आई है. जिनमें पंकज कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, अशोक कुमार ड्राइवर तथा धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. बता दें कि, रोहतास में पत्थर खनन पर रोक लगा दी गई है. लेकिन बावजूद इसके पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से पत्थर का खनन करते हैं. जिसके लेकर टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।