विधानसभा चुनाव को मतदान दल का गठन पूर्ण

0

गोपालगंज: तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल के गठन का कार्य रविवार को पूर्ण कर लिया गया। मतदान कर्मियों की सूची का प्रेक्षकों की मौजूदगी में रैंडमाइजेशन किए जाने के बाद जिले के सभी 2763 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल गठन का कार्य किया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान तीन सामान्य प्रेक्षक मौजूद रहे।रविवार को कार्मिक कोषांग की ओर से मतदान कार्य के दौरान तैनात किए जाने वाले मतदान कर्मियों की सूची को अंतिम रूप में प्रेक्षकों की मौजूदगी में रैंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया के बाद पूर्व से तैयार की गई सूची के अंकित कर्मियों का नाम व क्रम संख्या बदल गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले के छह विधानसभा सीटों के चुनाव को लेकर तैनात किए गए तीन सामान्य प्रेक्षकों की मौजूदगी में ही मतदान दल के गठन के कार्य को अंतिम रूप दिया गया। ज्ञातव्य है कि जिले में कुल 1906 मतदान केंद्र के अलावा 857 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसके लिए मतदान दल का गठन किया गया। अलावा इसके कुछ कर्मियों को रिजर्व के रूप में भी रखा गया है। ताकि जरुरत पड़ने पर इन्हें पूर्व में तैनात कर्मियों के स्थान पर प्रतिस्थापित किया जा सके। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रैंडमाइजेशन के बाद मतदान दल कर्मियों को आगामी 21 अक्टूबर से दूसरे चरण में प्रशिक्षित कर उन्हें चुनाव की तकनीकी बातों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।