जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हुई फर्जीवाड़ा, तो होगी कार्रवाई

0

परवेज अख्तर/बैकुंठपुर(गोपालगंज):- जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने पर संबंधित लाभूको पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी | साथ हीं इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों पर भी स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी | बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के मामले में शपथ पत्र के साथ प्राप्त आवेदन में आवेदक का हस्ताक्षर जाली तरीके से पाए जाने के कई मामले प्रकाश में आए हैं | जिसकी विधिवत जांच शुरू कर दी गई है | वही मृत्यु प्रमाण पत्र में भी इस तरह के फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर पूरे रैकेट के बारे में पता लगाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि इस रैकेट में स्थानीय स्तर पर कुछ दुकानदार भी सम्मिलित हो सकते हैं | जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर एक टीम का भी गठन किया जा रहा है | जो पूर्व में भी निर्गत किए गए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वर्तमान में दिए जा रहे प्रमाण पत्रों की जांच कर अपना रिपोर्ट सौंपेगी |

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali