गोपालगंज में अपराधियोंं ने हथियार के बल पर 45 किलो चांदी, डेढ़ किलो सोने के साथ ढाई लाख रुपये लूट लिए

0

लूटपाट करने के बाद अपराधी दो राउंड फायरिंग करते हुए फरार

गोपालगंज: गोपालगंज में आये दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहे है अपराधियों में पुलिस का खौफ खतम हो गया है शुक्रवार की दोपहर गोपालगंज में लूट की बड़ी वारदात हुई। भोरे थाना क्षेत्र के लालाछापर पोखरा बाजार में तीन बाइक पर आए छह अपराधियोंं ने एक आभूषण दुकान पर धावा बोल दिया। इस दौरान हथियार के बल पर डेढ़ किलो सोना, 45 किलो चांदी तथा ढाई लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट करने के बाद अपराधी दो राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भोरे थाने की पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोपहर करीब दो बजे पहुंच लुटेरे

बताया जाता है कि विजयीपुर निवासी दीपक वर्मा की लालाछापर पोखरा बाजार में आभूषण की दुकान है। शुक्रवार की दोपहर दीपक अपनी दुकानदार अपनी दुकान मेंं बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे तीन बाइक पर सवार छह अपराधी दुकान के अंदर घुसे। तीन अपराधी एक-एक बाइक पर दुकान के बाहर बैठे रहे तथा तीन अपराधी पिस्तौल लेकर दुकान में घुस गए।

फायरिंग करते हुए अपराधी फरार

दुकान में घुसने के बाद पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने डेढ़ किलो सोना, 45 किलो चांदी तथा ढाई लाख रुपये लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल से फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए। अपराधियों के फरार होने के बाद वारदात की जानकारी होने पर दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच सूचना मिलने पर भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गए। दुकानदार से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस  अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।