गोपालगंज:- 12 नए लोग मिले संक्रमित, 15 लोग हुए ठीक

0
corona test

गोपालगंज: कोरोना संक्रमण के आंकड़े में उतार व चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में संक्रमण के आंकड़े में लगातार गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 12 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले। नए संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 5307 पर पहुंच गया है। इस बीच इस अवधि में पूरे जिले में 15 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के आंकड़े में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या जिले में घटकर 163 रह गई है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में 1560 लोगों का कोरोना जांच को सैंपल प्राप्त किया गया। सैंपल की जांच के दौरान इनमें से 12 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जो लोग इस अवधि में संक्रमित पाए गए हैं, उनमें एक महिला भी शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों आंकड़ा बढ़ना जारी है। ज्ञातव्य है कि पिछले एक माह से जिले में जांच के कुल आंकड़ों की अपेक्षा संक्रमित मिलने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी। लेकिन पिछले सप्प्ताह एक दिन में 149 लोगों के संक्रमित मिलने के कारण इसका ग्राफ बढ़ गया था। इसके बाद फिर संक्रमण के ग्राफ में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जुलाई व अगस्त माह के दौरान संक्रमण का आंकड़ा अपनी पूरी रफ्तार पर था, लेकिन सितंबर माह के पहले दो सप्ताह में तेजी के बाद इसके आंकड़े कम हो रहा है। इस बीच अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह से संक्रमण का आंकड़ा औसतन प्रत्येक दिन 20 के आसपास बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मिल रहे अधिकांश लोगों की हालत ठीक है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दावा किया कि जिले में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों का आंकड़ा 98 प्रतिशत के पार बना हुआ है।