गोपालगंज: अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक, 61 पुड़िया स्मैक सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

0

गोपालगंज: बिहार पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधियों में एक पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिला का रहनेवाला है, जबकि तीन कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेरा बाड़ी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से सीवान और कटिहार से चोरी की गई दो बाइक, स्मैक का 61 पुड़िया, मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने वाला आपत्तिजनक लोहे का औजार, तीन फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, पांच हजार रुपये नगद बरामद किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी चारों अपराधी बरौली बाजार में बैंक के पास वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर चारों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है, जिसकी जांच की जा रही है.

इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही पुलिस

एसडीपीओ ने कहा कि कटिहार, सीवान और पश्चिम बंगाल की पुलिस से जांच में सहयोग लेकर कोढ़ा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा मुख्य रूप से वाहनों की चोरी करना, बैंक ग्राहकों को निशाना बनाकर लूटपाट करना, डकैती और छिनतई करना आदि पेशा था. पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए राहत की सांस ली है.

इनकी हुई गिरफ्तारी-

  • कमलेश यादव, पिता शर्मा यादव, घर- झंझुपाड़ा, थाना- राजगंज, जिला- न्यू जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल
  • राहुल यादव, पिता सुंदर यादव, गेरा बाड़ी, कोढा थाना, कटिहार
  • नरेश यादव, पिता छविलाल यादव, गेरा बाड़ी, कोढा थाना, कटिहार
  • सुरेश यादव, पिता रामचन्द्र यादव, गेरा बाड़ी, कोढा थाना, कटिहार
  • तीनों का सिम कार्ड फर्जी दस्तावेज पर निकला

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों का सिम कार्ड फर्जी दस्तावेज पर लिया गया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि लोकेशन और मोबाइल नंबर से पकड़े जाने के डर से पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड लेकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस अब इस मामले में भी एक और प्राथमिकी दर्ज करेगी, जिसमें फर्जी दस्तावेज पर सिम कार्ड लेने का केस शामिल होगा.

सीवान रेलवे स्टेशन को बनाया था रात ठिकाना

पुलिस की जांच में गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि सभी चारों सीवान रेलवे जंक्शन पर रात का ठिकाना बनाए हुए थे. दिन में गोपालगंज, सीवान और छपरा में चोरी की गई बाइक से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और रात में सीवान जंक्शन पर जाकर सो जाते थे. इसलिए पुलिस के पकड़ में नहीं आते थे. इनके गिरोह में दो दर्जन से अधिक साथी हैं, जो अलग-अलग ग्रुप बनाकर रहते हैं.

गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

कोढ़ा गिरोह के चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम कटिहार के कोढ़ा और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी भी जाएगी, ताकि इस गिरोह में शामिल शातिर उन अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके, जो गोपालगंज के अलावा पड़ोसी जिले में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही टीम कटिहार के लिए रवाना की जाएगी.