गोपालगंज: डीईओ ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रति नियोजन के लिए सूची की मांग की

0

गोपालगंज: जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती संघमित्रा वर्मा द्वारा जारी प्रति नियोजन सूची में अनियमितता के विरोध में टीईटी शिक्षक संघ द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची यथाशीघ्र भेजने का आदेश दिया है। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव व महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में वर्ग 9 के कक्षा संचालन के लिए प्रति नियोजन सूची जारी की गई थी। जिसमें अधिकतर बेसिक ग्रेड के वैसे शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया गया था। जो डीपीई या डीएलएड प्रशिक्षण योग्यताधारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टीईटी शिक्षक संघ द्वारा इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक जो बीएड प्रशैक्षणिक योग्यताधारी हैं।उनका उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कक्षा 9 के संचालन के लिए प्रति नियोजन करने के लिए जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए आदेश का टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैष्णवी मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार, पुष्पा सिंह, राजीव कुमार पाठक, ऋषि कुमार कुशवाहा, फरजाना खातून, जिला सचिव अमलेश कुमार गुप्ता, राजन कुमार,संगठन मंत्री अमित गौतम, कोषाध्यक्ष कमलेश यादव इत्यादि पदाधिकारियों ने स्वागत किया है।