गोपालगंज : फुलवरिया के दो घरों में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

0

गोपालगंज : जिले के फुलवरिया प्रखंड के पैकौली बढ्दो पंचायत अंतर्गत सेलार खुर्द गांव में रविवार की देर रात्रि दो घरों में अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घरवाले कुछ समझ पाते की आग की लपटें पूरी घर को अपने चपेट में ले लिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलवरिया पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची. जहां ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्नि पीड़ित सेलार खुर्द गांव निवासी मनबोध प्रसाद चौधरी के पुत्र मुन्ना प्रसाद चौधरी तथा टुना प्रसाद चौधरी ने बताया कि खाना पीना करने के बाद पूरे परिवार के साथ घर के अंदर सोने के लिए चले गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मध्य रात्रि में आग की तपिश तथा लपटें दिखाई पड़ा तो शोरगुल किया गया. अग्नि पीड़ित मुन्ना प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस अगलगी ने पूरे अरमान को जलाकर राख कर दिया. खाने पीने के लिए रखे गए अनाज कपड़ा बर्तन के अलावे साइकिल भी जलकर राख हो गई. वही टुन्ना प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस अगलगी में अनाज कपड़ा बर्तन खाने-पीने की सामग्री के अलावे नगद पांच हजार रुपये भी जलकर राख हो गया. साथ ही अग्नि पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. इसकी सूचना पर पंचायत के मुखिया मोहम्मद मासूम अली, कांग्रेस नेता जानकी शरण पाठक पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद के साथ-साथ हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. उधर घटना की सूचना पर अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा ने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया. जहां राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में लगे हुए थे।