गोपालगंज: अप एंड डाउन टूर एंड ट्रेवल्स में आरपीएफ की टीम ने की छापेमारी

0

आरपीएफ की टीम ने एक किया गिरफ्तार

गोपालगंज: शहर के मीरगंज स्थितअप एंड डाउन टूर एंड ट्रेवल्स में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर फर्जी आइडी के आधार पर रेलवे टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया है।इस कार्रवाई में आरपीएफ की टीम ने ट्रेवेल्स के संचालक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपित के पास से एक लैपटॉप, एक सिपीयू, एक प्रिंटर, एक आधार कार्ड,एक पैन कार्ड,एक निर्वाचन कार्ड, एक पासबुक ,दो मोबाइल,19 टिकट और 2590 रुपये बरामद किया गया।पूछताछ के बाद आरपीएफ की टीम ने सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मंडल मुख्यालय वाराणसी से प्राप्त डाटा के विस्लेषण के आधार पर ट्रेवेल्स में छापेमारी की गई।जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंसपेक्टर थावे विभाकर सिंह औऱ आरपीएफ इंसपेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मीरगंज में अप एंड डाउन टूर एंड ट्रेवल्स में फर्जी आईडी के आधार पर रेल टिकट बनाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी कर मीरगंज थाना के नारायणपुर गांव के संचालक श्यामबहादुर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।दुकान की तलासी लेने पर कांउटर से 03 ई टिकट बरामद किया गया जबकि कम्प्यूटर को चेक करने पर 13 पर्सनल यूजर ID के माध्यम से बनाये हुए कुल 14 अग्रिम टिकट बरामद की गई।जिसपर यात्रा बाकी है।इसके साथी ही मोबाईल व्हाट्सएप से 02 टिकट सहित 19 टिकट बरामद की गई।बरामद टिकट का कीमत 37634 रुपए है। 26 टिकट पर यात्रा पूरी हो चुकी है। आरपीएफ इंसपेक्टर ने बताया कि 13 पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर लम्बी दूरी की टिकट बना कर प्रत्येक टिकट पर 300 से 500 रू अधिक लेकर टिकटों का अनाधिकृत व्यापार करने की बात सामने आई है। छापेमारी के दौरान विजय बहादुर सिंह व हरिद्वार प्रसाद सहित थावे और छपरा के आरपीएफ टीम शामिल थी।