गोपालगंज:- मुखिया प्रतिनिधि ने करायी छठ घाटों की साफ सफाई

0

गोपालगंज: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा महोत्सव को लेकर सर्वत्र साफ-सफाई का दौर जारी है। इसी क्रम में गोपालगंज जिले के कटेया प्रखण्ड के भेड़िया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संदीप ठाकुर द्वारा गांव स्थित छठ घाट की साफ सफाई का काम शुरू कराया गया। इस कार्य को मुखिया प्रतिनिधि ने मजदूर लगा कर कराया। स्थानीय युवकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब घाट अगले दो-तीन दिनों के अंदर पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो जाएगा, जहां व्रती स्वच्छ वातावरण में अपने अनुष्ठान को पूर्ण करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि पंचायत की एक बड़ी आबादी इसी तालाब के किनारे छठ पूजा महोत्सव के दौरान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करती हैं। वही मुखिया प्रतिनिधि संदीप ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए इस बार छठ महापर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत जारी दिशा निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। तालाब घाट के चारों तरफ से लाइटिग की व्यवस्था कराई जाएगी।