गोपालगंज: इंदरवा मस्जिद के पास  सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के इंदरवा पंचायत के एबादुलाह इंदरवा मस्जिद के पास मुख्य सड़क पर गन्दे पानी का जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने बिरोध प्रदर्शन किया।स्थानीय पूर्व मुखिया शेर आलम के समझाने पर  बिरोध प्रदर्शन खत्म हुआ।बताया जाता है, की थावे से होकर इंदरवा पंचायत में जाने वाली मुख्य सड़क पर मस्जिद के पास आधे किलोमीटर तक गन्दे पानी का जलजमाव से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों का कहना है,की मस्जिद में हर शुक्रवार यानी जुमे का नमाज अदा करने के लिए गन्दे पानी से होकर मस्जिद में जाना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाले नही होने से बारिश की पानी सड़क पर ही लग जाता है।ग्रामीणों का आरोप है की सड़क के किनारे  गैर मजरूवा जमीन है।जिसपर नाले बनाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया। लेकिन कोई करवाई नही की गई।प्रदर्शन करने वालों में शेर आलम,रियाजुल हक,शमशाद अली,अरशद अली,इरशाद अली,महमद नदीम,महमदऔकास,अफरोज आलम, नन्हे और छोटे सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।