गोपालगंज: बिजली कंपनी में मनाया गया महिला दिवस

0

गोपालगंज: जिले को बिजली से रोशन करने में पुरुष कर्मियों के साथ साथ खड़ी रहने वाली महिला सहकर्मियों के योगदान को सराहते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के लिये शहर के अरार मोड़ स्थित बिजली कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने महिला बिजली कर्मियों के योगदान को सराहते हुए उनके आभार व्यक्त किया और उनके सफल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सहयोग और सहभागिता के बिना किसी भी समाज की प्रगति असम्भव है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस अवसर पर कनीय लेखा लिपिक किरण कुमारी ने महिला दिवस के महत्व को बताते हुए परिवार, समाज और कार्यस्थल पर महिलाओं की भूमिका के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में कनीय विद्युत अभियंता राजस्व सरोज कुमारी, संदेशवाहिका बसंती देवी, सुनीता देवी, रंभा देवी, कनीय अभियंता शहरी आशीष कुमार सिंहा, सहायक अभियंता अभिषेक प्रेम, आई टी मैनेजर रामप्रवेश रजक, सहायक आईटी मैनेजर सुजीत कुमार राय, राजस्व पदाधिकारी अनुज कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे ।