गुठनी: सेल टैक्स विभाग ने 10 लाख का पान मसाला किया जब्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर चिताखाल गांव के समीप सेल टैक्स विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक से प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया। जब्त पान मसाला की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित पान मसाला चोरी-छिपे बेचने के लिए ट्रक से कहीं ले जाया जा रहा था। सेल टैक्स विभाग ने विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी की कार्यवाही शुरू कर दी है। सारण रेंज के सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर विक्की कुमार ने बताया कि यूपी के कानपुर से आ रहे डीसीएम को सूचना मिलने के बाद रोका कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके चालक ने बताया कि वह पान मसाला और तंबाकू सिवान ले जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब उसे हिरासत में लेकर जांच की गई तो ट्रक के ऊपर पान मसाला के 100 और तंबाकू से भरे 40 कार्टन रखे हुए थे, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी तरह का कागजात, चालान, बिल्टी इत्यादि जरूरी कागजात चालक द्वारा नहीं दिया गया हैं। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक को प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया है। उसकी देखरेख के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया हैं। अभी तक सेल टैक्स विभाग की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।