मातम में बदली खुशियां: एक-एक करके गंगा में डूबे तीन भाई, बेबस होकर देखती रही मां

0
nadi me duba

एक ही चिता पर हुआ तीनों का अंतिम संस्कार

पटना: भागलपुर के अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान श्मशान गंगा घाट पर शुक्रवार को स्नान करने के दौरान एमबीबीएस छात्र सहित तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी। तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। डूबने वाले तीनों युवकों में दो सहोदर भाई थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीरपैंती टोपराटोला से ये लोग मुंडन संस्कार के लिए बटेश्वर स्थान गए हुए थे। स्नान के दौरान यह घटना हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की पुष्टि एसडीओ मधुकांत ने की है। मरने वालों में विष्णु देव राय के पुत्र राहुल कुमार (22), रोहित कुमार (19) और संतोष राय का पुत्र शिवम कुमार (13) शामिल हैं। तीनों अपने चाचा प्रमोद राय के पुत्र के मुंडन में शामिल होने आए थे। राहुल कुमार भागलपुर में बीसीए की पढ़ाई करता था। वहीं रोहित राय कोलकाता में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। राहुल भागलपुर से आजीमगंज कटुआ लोकल से कहलगांव अपने चचेरे भाई शिवम कुमार और उसका एक छोटा भाई और उसकी मां मोनी देवी के साथ कहलगांव स्टेशन पर उतरा था।

रोहित मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए कोलकाता से जमालपुर हावड़ा फास्ट पैसेंजर से कहलगांव में उतरकर मौजूद था। यहां से सभी मिलकर बटेश्वर पहुंचे। पांचों श्मशान घाट की ओर चले गए। करीब 8:30 बजे के करीब पांचों गंगा किनारे पहुंचकर स्नान करने लगे। इस दौरान शिवम की मां अपने छोटे पुत्र को किनारे में नहलाने लगी और यह तीनों भाई गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर डूबते चले गए।

शिवम की मां इस घटना को असहाय होकर देखती रह गई, जबकि टोपरा टोला से मुंडन कराने आने वाले तब तक पहुंचे भी नहीं थे। घटना के बाद डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोग घाट पर जुट गए। बटेश्वर स्थान निवासी फुचाय साहनी के नेतृत्व में गोताखोरों ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद तीनों शव को बरामद कर लिया।

एक ही चिता पर तीनों का अंतिम संस्कार, दादा ने दी मुखाग्नि

दादा धनपत राय ने तीनों पोते को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी। धनपत राय के बड़े भाई गणपत राय के बड़े पुत्र विष्णुदेव राय धनबाद में झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनके दो पुत्र रोहित राय और राहुल कुमार की मौत हो गई। उन्हें दो पुत्र और दो पुत्री थी। दोनों पुत्रों की डूबने से मौत हो गई। वहीं उनके सबसे छोटे पुत्र संतोष राय झारखंड पुलिस में हवलदार के पद पर रांची में तैनात हैं। उनके दो पुत्रों में बड़े पुत्र शिवम की डूबने से मौत हो गई। धनपत राय के पुत्र प्रमोद राय के पुत्र के मुंडन में पहुंचे थे। दोनों के पिता की गैरमौजूदगी में ही शव की अंत्येष्टि कर दी गई। बताया जाता है कि शुक्रवार को झारखंड पुलिस में तैनात दोनों भाई चुनाव ड्यूटी में थे।