हसनपुरा: मारुति नंदन महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के शेखपुरवा स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ को ले शनिवार को गाजे, बाजे, ढ़ोल, नगारे व हाथी, घोड़े के साथ कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व अयोध्यावासी यज्ञाध्यक्ष श्यामसुंदर दास महाराज ने की। कलश यात्रा में 21 सौ कुंवारी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलशयात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर शेखपुरवा, महुअल, पकड़ी, डीबी गांव स्थित तालाब के समीप पहुंची और जल भर कर पुन: मेरही, मंद्रपाली होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी। आचार्य पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हो गया। इस मौके पर यजमानजयमंगल यादव, पिंटू कुमार साह, रामनारायण सिंह व मदन सिंह अपनी धर्म पत्नी के साथ शामिल थे। इस मौके पर मुखिया प्रभुनाथ यादव, सोहन राम, महेश यादव, मिथलेश कुमार उर्फ टूटू सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।