हसनपुरा: डीबी में मातृका प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के डीबी स्थित मां काली मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय मातृका प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले गुरुवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर मेरही, शेखपुरवा व पकड़ी डीडी उच्च विद्यालय के समीप पहुंच तालाब से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्य विजय कुमार मिश्र, रामाकांत पांडेय व अन्य सहयोगी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

कलश यात्रा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कलश यात्रा के दौरान मुखिया प्रभुनाथ यादव, दिनेश सिंह, कल्याणचंद यादव, रामनारायण सिंह आदि श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न जगहों पर शीतल पेयजल व शरबत का प्रबंध किया गया था। मौके पर यजमान डा. बबुआ नारायण मिश्र व उनकी पत्नी के अलावा पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह उर्फ टुट्टू सिंह, समाजसेवी पवन सिंह, नीरज सिंह, रामनारायण सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।