थानों में शिविर लगा हुई मामले की सुनवाई

0
thana parisar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न थाना परिसर में शनिवार को शिविर लगा भूमि संबंधित दर्जनों मामले की सुनवाई की गई। महाराजगंज थाना परिसर में सीओ योगेश दास की अध्यक्षता में कई मामलों की सुनवाई की गई। शिविर में सीओ ने गौर के सच्चिदानंद, जिगरहवां के फकीर मोहम्मद, मानपुर के रामबाबू, मोहन बाजार के सुमित्रा देवी, पुरानी बाजार के शैलेंद्र कुमार, बड़का टेघड़ा की चंदा देवी के मामलों की सुनवाई की, जिसमें पुरानी बाजार के शैलेंद्र कुमार,बड़का गांव के चंदा देवी के मामलों का निष्पादन किया गया। भगवानपुर थाना परिसर में सीओ युगेश दास एवं थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने संयुक्त रूप से भूमि संबंधित कई मामलों की सुनवाई की। शिविर में पांच नए मामले दाखिल किए गए, जबकि पहले के दाखिल आठ मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। शिविर में चक्रवृद्धि के शिवजी राय बनाम जनक राय, हुलेसरा के वीरेंद्र तिवारी बनाम शबीर साईं, भगवानपुर हाट के कृष्णा साह बनाम गणेश साह, मघरी के शिवकुमार राय बनाम मुस्तफा मियां, मीरा टोला सोंधसनी के घरभरन कुंवर बनाम दिनेश पांडेय के मामले दाखिल हुए। इन मामलों में विपक्षी को नोटिस जारी किया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी उमाकांत यादव, सीआई महावीर मांझी, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक बलिराम चौबे एवं कई फरियादी मौजूद थे। वहीं सिसवन अंचल कार्यालय पर शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले की सुनवाई की गई। शिविर में अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय,सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम, एएसआई प्रभुनाथ सिंह, राजस्व कर्मचारी सुभाष सिंह, सुधाकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थाना परिसर से बाइक चोरी, मची खलबली

जी. बी. नगर थाना परिसर से शनिवार की अल सुबह पुलिस द्वारा जब्त की गई बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। गश्त के बाद जब पुलिस लौटी तो बाइक गायब देख भौचक रह गई। बाइक नहीं होने की भनक जब पुलिस कर्मियों को लगी तो संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी में जुट गई। इसी क्रम में बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों ने तरवारा मस्जिद के पास बाइक खड़ी कर दिया और कोहरे का फायदा उठा फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर थाना लाया। ज्ञात हो कि आज कर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में दहशत है।