पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पांच मामलों की हुई सुनवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पांच मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में हुई. विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडे की अदालत में जेल के अंदर मोहम्मद शहाबुद्दीन के वार्ड से रुपयों की बरामदगी के मामले में बहस की गई. अभियोजन पक्ष द्वारा बहस समाप्त किए जाने के पश्चात बचाव पक्ष की ओर से मोहम्मद शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने मामले में बहस किया. शेष बहस के लिए अदालत ने दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया ।इसी अदालत में थाने पर आगजनी के मामले में अदालत ने अभियुक्तों पर उपस्थिति हेतु पूर्व में समन जारी जारी किया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किंतु कुछ एक अभियुक्त अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे. इसलिए अदालत ने उनकी उपस्थिति हेतु एक दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया. मोबाइल बरामदगी के मामले में संक्षिप्त सुनवाई की गई. उधर विशेष सेशन न्यायाधीश एके झा की अदालत में सोनू हत्याकांड मामले में अदालत ने गवाहों पर जमानती वारंट निर्गत किया था. जिसके संबंध में सर्विस रिपोर्ट तलब की गई है. एक क्रिमिनल अपील के मामले में आंशिक सुनवाई की गई. अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे.