बड़हरिया में बस व बाइक की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल

0
sadak durghantana

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग पर तेतहली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप घायल हो गए. घायलों में मीठू कुमार राम, कमलेश कुमार राम व अरुण कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि तेतहली मुख्य मार्ग पर तेतहली व सुराहियां  के बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस व बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें मीठू  राम, कमलेश राम व अरुण कुमार सड़क पर ही गिर गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

नतीजतन वे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों के इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया.डॉक्टरों ने तीनो घायलों को चिंताजनक हालत में सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है. बाद में सूचना पाकर बड़हरिया पुलिस घायलों बयान लेकर व परिजनों से घायलों को सूचित किया. बताया जाता है कि तीनों घायल युवक जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के निवासी हैं जो बरौली की ओर से बड़हरिया आ रहे थे.