हुसैनगंज: आपसी रंजिश को ले अधेड़ की पिस्टल के बट से आंख फोड़ी

0

थाना क्षेत्र के छाता मुस्लिम हाता गांव की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता मुस्लिम हाता गांव में आपसी विवाद को ले पिस्टल की बट से एक अधेड़ की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित छाता मुस्लिम हाता निवासी स्व नवी हुसैन के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली है. पीड़ित मोहम्मद अली ने बताया है कि मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे में छाता हुसैनी परती में मोहर्रम के ताजिया जुलूस में अखाड़ा खेल रहा था. इसी दौरान महुअल के हथौड़ी टोला गांव के असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. घटना आपसी रंजिश को लेकर बतायी जा रही है. सभी ने अपने-अपने हाथों में लाठी लोहे की पाइप और अवैध देसी पिस्टल से लैस होकर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ उनके ऊपर हमला करने लगे. इसके बाद लोहे की पाइप से उनके ऊपर हमला किया गया. फिर किसी ने पिस्टल के बट से मारा तो किसी ने पाइप से हमला किया.इस दौरान आंख जख्मी हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बेटा मोहम्मद कैफ मुझे पीटते हुए देखकर बीच-बचाव करने पहुंचा तो हमलवारों ने उनके पुत्र पर भी लोहे के पाइप से हमला कर दिया. इसके बाद उसका नाक फट गया. इधर मेरी आंख में चोट लगने के बाद दिखाई देना बंद हो गया है. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां घायल की स्थिति गंभीर होने पर गोरखपुर रेफर कर दिया. पीड़ित महम्मद अली ने हथौड़ी टोला गांव निवासी अब्दुल, राजू अली,अमन समीर, शारिक अंसारी, शाहनवाज अली, महम्मद आरिफ अख्तर समेत पांच-छह अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इधर घटना के बाद थाने की पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की तहकीकात की जा रही है.