हुसैनगंज: किसानों को दी गई बेहतर धान उत्पादन की जानकारी

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को किसानों को कम लागत में धान की अच्छी उत्पादन की जानकारी दी गई। महिंद्रा कंपनी के एमडीओ देवेंद्र दास ने किसानों को कंपनी द्वारा लांच हाइब्रिड धान के बीज से कम लागत में अधिक उत्पादन के गुर बताए। उन्होंने बताया कि एमपी 3010 और एमपी 3310 दोनों किस्मों की फसल अवधि 120 से 125 दिनों 130 से 135 दिनों तक होती है, जिसकी उपज प्रति कट्ठा 120 किलो तक होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसके छह किलोग्राम बीज 30 धुर जमीन में पांच किलो यूरिया,7.5 किलो डीएपी एवं 2.5 किलो पोटाश जमीन में डालकर नर्सरी तैयार कर सकते हैं तथा बोआई के समय एक एकड़ जमीन में 50 किलो डीएपी, 25 किलो पोटाश, 10 किलो जिंक सल्फेट डालकर 15 सेंटीमीटर की दूरी प्रत्येक पौधों की बुआई करें। बीज तीन सौ रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर किसान राजीव कुमार, शिवबचन, उमाशंकर राम, स्वामीनाथ राजभर, धर्मेंद्र साह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।