हुसैनगंज: हथौड़ा में महावीरी अखाड़ा मेला में युवाओं ने दिखाया करतब, प्रशासन रहा अलर्ट

0
barharia mela

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा में सोमवार को महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान शांति व्यवस्था को ले काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान जय बजरंग बली के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर युवाओं ने करतब दिखा की खूब वाहवाही लूटी। ज्ञात हो कि शनिवार को डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, डीसीएलआर समेत कई पदाधिकारीगण ग्रामीणों के साथ बैठक कर मेले को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की थी। वहीं रविवार को सारण डीआइजी विकास कुमार भी सिवान पहुंचकर एसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बता दें कि विगत वर्ष इसी मेला में मस्जिद के पास जुलूस पर पथराव हो गया था। इसमें दोनों पक्षों से दर्जनों व्यक्ति घायल हो गए थे। प्रशासन के लोगों को भी चोटें आई थी। पुलिस ने 100 अज्ञात सहित 48 पर प्राथमिकी की थी। इसके मद्देनजर सोमवार को पुनः डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ एवं सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल पहुंचकर अखाड़ा को शांतिपूर्वक निकलवाया। शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने के लिए जगह- जगह लगाए गए थे वहीं सीसी कैमरे से निगरानीकी जा रही थी। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here