बिहार में पिछले 24 से 36 घंटे के भीतर डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स, ठेकेदार और डिस्ट्रीब्यूटर समेत 12 की अपराधियों ने की हत्या

0

पटना: बिहार में पिछले 24-36 घंटे में रेलवे के ठेकेदार, नर्स, इंजीनियर और दुकानदार समेत 12 लोगों की हत्या अपराधियों ने की है। समस्तीपुर और कैमूर में तीन-तीन लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा, गया, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने एक-एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्ला स्थान मोहल्ले में रहने वाले रेलवे के ठेकेदार संतोष यादव की हत्या कर दी गई है. पांच की संख्या में आये बदमाशों ने गोलियों से भूनकर संतोष को मौत के घाट उतार दिया। वहीं सीतामढ़ी जिले में बदमाशों ने नामी डॉक्टर डॉ. शिवशंकर महतो और पर गोलियों की बौछार कर दी. शहर के रोजपट्टी रोड में मंगलवार की देर रात तकरीबन 1 बजे 5 की संख्या में आए बदमाशों ने डॉक्‍टर शिवशंकर महतो को 3 और नर्स को 5 गोलियां दाग दी. घटनास्थल पर ही नर्स की मौत हो गई. जबकि जख्मी हालत में डॉक्टर को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

वहीं समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पहली वारदात बिथान थाना क्षेत्र के वनभौरा गांव में हुई. यहाँ बदमाशों ने एक मल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी वारदात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर हुई. यहां डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया. सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार और उनके ड्राइवर पप्पू सिंह को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके ड्राइवर पप्पू ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पूर्णिया जिले के मंझली चौक चुनापुर रोड में बदमाशों ने एक इंजीनियर की हत्या कर दी. सिपाही टोला का रहने वाला हर्ष कुमार झा (20) बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ जा रहा था. तभी बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। भभुआ थाना के सोनडीहरा गांव में लाल बाबू नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने प्लंबर मिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक की पहचान 32 साल के मो. इशा के रूप में हुई।

नालंदा में बदमाशों ने एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया. जिले के चंडी थाना क्षेत्र के योगिया गांव में अपराधियों ने उपेंद्र रविदास की हत्या कर दी। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेललाइन पर बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मो० मुमताज ( 40) के रूप में की गई है।