हसनपुरा में 316 लोगों का लगा कोविसील्ड का टीका

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को विशेष अभियान के तहत कुल 316 लोगों का कोविसील्ड का टीका लगाया गया. वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दो जगहों पर विशेष कैम्प के माध्यम से कोविसील्ड का टीका लगाये जा रहे है. वैक्सिनेशन के पश्चात डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ अनिरुद्ध शर्मा की देख-रेख में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया. जहां बीपी, सुगर व ऑक्सीजन रेट की जांच कर सामान्य पाए जाने के उन्हें घर भेजा गया. इस दौरान अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर 173 व हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 143 सहित कुल 316 वयस्क लोगों को टीका लगाया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. जहां उन्होंने ने 70 के लक्ष्य के जगह 130 लोगों को टीका लगवाया. मौके पर डाटा ऑपरेटर अनिरुद्ध कुमार, राजीव सिंह राठौर, नीरज कुमार, विवेकानंद, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार के अलावे सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता व आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali