सिसवन में बेखौफ चोरों ने दुकान का ताला तोड़ लाखों का सामन चुराया

0
chor

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में अपराधियो और चोरों से लोग बेखौफ हो गए हैं. आए दिन अपराधी घटना को अंजाम देते रह रहे हैं,बाउजूद उनपर कानूनी कार्रवाई नहीं कि जा रही है,जिससे उनके हौसले बुलंद हैं,और बेखौफ होकर वे घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहें हैं. इधर हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुवा है. एक गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाती है कि तब तक अपराधी पुलिस को दूसरी चुनौती दे डालते हैं.इधर कैंटिन में चोरी मामलें को चैनपुर ओपी पुलिस सुलझा हीं रही थी कि गुरुवार कि रात सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट चट्टी से सौ मिटर दक्षिण एस एच 89 पर स्थित एक हार्डवेयर कि दुकान का ताला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंचे सिसवन पुलिस के एएसआई परमेश्वर प्रसाद, एएसआई विजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीड़ित दुकानदार से पूछताछ करने के साथ अलग-बगल के लोगों से भी जानकारी हासिल की.घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार घुरघाट गांव निवासी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उसे दुकान के ताला टूटे होने की सूचना दी थी. जिस पर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुवा है.पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि चोरों ने करीब 15 क्विंटल लोहे की रड चोरी कर ली है,जिसकी किमत एक लाख रुपये है.इस घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.हालही में सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन से चोरों ने एक वेल्डिंग दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपिये कि लोहे की गेट सहीत लोहे कि चादर चोरी कि घटना प्रकाश में आई थी.इसके आलवें चोरी व लूटपाट की कई घटनाएं भी चर्चा में रही है.