सारण में अंतिम चरण के मतदान में सुबह से बूथों पर लगी लंबी लाइन, गांव की सरकार चुनने में दिखा उत्साह

0

छपरा: सारण जिले के परसा- मकेर और दरियापुर प्रखंड में अंतिम चरण का पंचायत का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हुआ और सुचारू रूप से चल रहा है कहीं से भी मतदान बाधित होने की कोई भी सूचना नहीं है। सवेरे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रहे हैं । इसके बाद भी मतदान करने अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर लाइन में लगे गौरतलब है कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ग्यारवें और अंतिम चरण को लेकर आज मतदान हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में पंचायत चुनाव के लिए 11 चरणों में मतदान को पूरा किया जाएगा 11वीं चरण का मतदान आज हो रहा है हालांकि सभी बूथों पर सुरक्षा बल के जवान जिसमें बिहार पुलिस ,सैफ, बीएमपी के साथ कई सुरक्षा बल के जवान भी तैनात हैं वहीं जिला और पुलिस प्रशासन ने त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पिछले 2 दिनों से सारण के एसपी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है और सभी से भयमुक्त होकर बिना किसी के बहकावे में आकर मतदान करने की अपील लोगों से की जा रही है।

अपने पंचायत चुनाव को लेकर।आधी आबादी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि आधी आबादी ने घरों से निकलकर अपना पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए बूथों पर लंबी-लंबी लाइन लगाकर मतदान किया है इसके साथ ही इस पंचायत चुनाव में एक बात और देखने को मिली है कि उम्र पंचायत चुनाव में बाधा नहीं बनी है और लगभग 93 साल के बुजुर्ग ने भी इस पंचायत चुनाव में अपना मतदान किया है।