आंदर: नहर पर बना पुल जर्जर, मौत का दे रहा दावत

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव- दरौली मुख्य मार्ग पर गहिलापुर नहर पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है। यह पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, कभी भी इस पर बड़ी घटना हो सकती है। यह पुल करीब दो दशक से जर्जर है। इस पुल से रोजाना दर्जनों बड़ी-छोटी गाड़ियां गुजरती हैं। दिन के समय तो किसी तरह लोग पुल से पार कर लेते हैं, लेकिन रात में इसे पार करना मुश्किल होता है। इस पुल पर आए दिन बाइक व साइकिल चालक सवार गिर कर चोटिल होते रहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस पुल से होकर व्यवसायी बडे़े वाहन से दरौली व बलिया से बालू, गिट्टी, सब्जी आदि लोड कर अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से होकर गुजरते हैं। इस पुलिया के जर्जर होने से असांव, उतरवार टोला, सहसरांव, बिजुलिया, बरवां, गहिलापुर, कांधपाकड़, खरदरा, फाजिलपुर समेत दर्जनों गांव के लोग प्रभावित होते हैं। इस पुल की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पुल की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।