आंदर: जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जमा नाले का पानी

0
siwan me hui barish

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव-जीरादेई मुख्य सड़क पर असांव पीएनबी बैंक से असांव गोड़ टोली में 15 वर्ष पूर्व बने नाले की मरम्मत और नए नाले का निर्माण नहीं होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमेशा सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है। नाले के गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंचायतों में नाले की सफाई की योजना नहीं रहने के बावजूद प्रत्येक वर्ष पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नाले की सफाई के नाम पर लाखों खर्च किए जाते हैं, लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतारा जा रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्ड स्तर पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गली-नाली के लिए पक्के नाले का निर्माण तो किया गया, लेकिन योजना के अंतर्गत मानकों का पालन नहीं हो रहा है। मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किए जाने से अधिकांश नाले की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रखंड क्षेत्र में कई नाले तो बनने के बाद ही टूटने लगे हैं। संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व संवेदक की लीपापोती के कारण मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया गया। इसको लेकर जांच कराने के बाद भी कोई ठोस नतीजे निकल कर सामने नहीं आ रहे हैं। नाला जाम रहने के कारण हल्की वर्षा होते ही सड़क पर गंदा पानी बहने लगता है।

नाला में कचरे के भर जाने के कारण सड़क नाले के रूप में परिवर्तित होते जा रहा है। आए दिन रोजाना कोई ना कोई राहगीर गिरकर घायल हो जाता है। असांव बाजार जाने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है। इस सड़क पर साइकिल एवं बाइक से किसी तरह आवागमन कर लेते हैं लेकिन पैदल चलना मुश्किल हो चुका है। नाला जाम रहने का बड़ा कारण यहां के लोग नाले में कूड़ा-कचरा डाल देते हैं। इससे नाला पूरी तरह जाम हो गया है। इस संबंध में बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि जल्द ही इस समस्या के निदान करा दिया जाएगा। इसकी तैयारी की चल रही है।