सिवान में प्रदूषण प्रमाणपत्र का सघन जांच अभियान 29 से

0

परवेज़ अख्तर/सीवान: वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं बनवाने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है. इसको लेकर परिवहन विभाग सख्ती बरतने जा रहा है.सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत 18 जनवरी से हो गईहै. यह कार्यक्रम 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलना हैं.इसमें अलग – अलग तिथियों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर काम भी होगा.सड़क सुरक्षा माह के दौरान संबंधित थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला कर कागजात पूरा नहीं होने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है सड़क सुरक्षा माह में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला परिवहन विभाग सहयोग कर रहा हैं. जिसमें वाद विवाद का कार्यक्रम, जिले के ब्लैक स्पॉट की पहचान करना तथा दुर्घटना से बचाने के उपाय पर काम करना, आंख जांच कर चश्मा उपलब्ध आदि सभी कर्यक्रम चल रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बीच राज्य परिवहन आयुक्त ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि 29 जनवरी से 1 फरवरी तक पी.यू.सी. जाच अभियान चलाया जाना है.इस जांच के दौरान अगर प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं दिखाया गया तो उनपर  जुर्माना लगाया जाएगा.अच्छी खबर यह है कि ऐसे वाहन चालकों को अभी पांच दिनों का समय है. इस अवधि में वाहन चालक किसी भी प्रदूषण जांच केंद्र में जाकर अपनी गाड़ी जांच कराकर प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं और भारी-भरकम जुर्माने से बच सकते हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार जिलेभर में जगह जगह वाहन प्रदूषण जांच केंद्र संचालित हैं.सभी जांच केंद्र ऑनलाइन हैं.अब ऐसे में विभाग के सख्त आदेश के बाद इन वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों में लंबी कतारें लग सकती हैं.