जीरादेई: बिहार में न्याय के साथ विकास की बह रही गंगा : सांसद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर में शनिवार को सांसद कविता सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनसमस्याएं सुनी तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह, वाल्मीकि नगर के विधायक रिंकू सिंह, जदयू नेता अजय कुमार सिंह एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह मौजूद भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने किया। सांसद कविता सिंह ने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग से पहल कर देशरत्न के पैतृक आवास का विकास आरंभ करा दिया गया है तथा शीघ्र ही तितिर स्तूप बौद्ध मंदिर तितिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा में भवन का निर्माण आरंभ होगा। जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के हम आजीवन ऋणी हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

औरंगाबाद के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार में सभी वर्गों का विकास का रोडमैप बना है। इससे क्षत्रिय समाज भी इससे अछूता नहीं है। बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह, वाल्मीकि नगर के विधायक रिंकू सिंह एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने भी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए न्याय के साथ विकास पर जोर दिया । समावेशी क्षत्रिय विकास मंच एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सांसद को मांगों से संबंधित पत्र सौंपा। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जदयू नेता जिशु सिंह, कुंज बिहारी सिंह, सांसद प्रतिनिधि क्रमशः राजा सिंह, लालबाबू प्रसाद ,चंदन सिंह , बीएन सिंह, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह, बंटी सिंह, मुखिया नागेंद्र सिंह, अजय पासवान, अनिल सिंह, बलिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।