देशरत्न की जन्मभूमि जीरादेई के युवक ने दहेजमुक्त शादी कर समाज मिशाल कायम किया

0

जीरादेई:- देशरत्न की धरती जीरादेई के ठेपहाँ निवासी पप्पू कुमार पड़ित ने गुरुवार को मैरवां के चंदनिया माई के मंदिर परिसर में दहेजमुक्त विवाह कर समाज के लिए मिसाल कायम किया है। वहीं सरकार के इस मुहिम को एक कदम आगे बढ़ाने का कार्य किया है। ठेपहा निवासी स्व. गुलाब पडित व स्व. रमावती देवी के पुत्र पप्पू ने कुर्मी टोला निवासी रामजनम पड़ित की पुत्री मुन्नी कुमारी से गुरुवार को दहेजमुक्त शादी कर परिणय सूत्र में बंध गया। इस मौके पर लक्ष्मी कांत यति,परशुराम पड़ित, नंदलाल पड़ित,विनोद पड़ित,बबलू पड़ित, रमेश यति,बृजकिशोर पड़ित,पंकज कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।viwah

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)