जीरादेई: बंदर ने दस लोगों को काट किया घायल, दहशत में ग्रामीण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। ग्रामीण रोजाना इस बंदर का शिकार हो रहे हैं। बताया जाता है कि प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के ककरघटी में एक बंदर ने करीब 10 दिनों के अंदर 10 लोगों को काट कर घायल कर दिया है। घायलों में ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, दो ट्रैक्टर चालक समेत कई महिला-पुरुष भी शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घायलों का उपचार जीरादेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल व निजी क्लीनिक में भी कराया गया। बंदरों के आतंक को देखते हुए मुखिया मनोज कुमार ने रविवार को प्राइवेट रेस्क्यू टीम को बुलाकर बंदरों को पकड़वाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर पैदल, साइकिल, बाइक, ट्रैक्टर आदि से जाने वालों लोगों को निशाना बनाता रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

एक बंदर को रेस्क्यू करने में लगा चार घंटे का समय :

प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के ककरघटी गांव में खूंखार बंदरों को पकड़ने के लिए मुखिया मनोज कुमार ने वन विभाग को काल किया। वन विभाग की टीम ने अपने न आकर प्राइवेट रेस्क्यू टीम का नंबर दिया। मुखिया ने प्राइवेट रेस्क्यू टीम को काल कर बुलाया। रविवार को टीम द्वारा बंदरों के लिए भोजन डालकर जाल बिछाया गया तथा चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद एक बंदर को पकड़ा गया। उसके बाद टीम बंदर को बोरे में बांध कर अपने साथ ले गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।