लकड़ी नबीगंज: विकास मित्रों की बैठक में दिए गए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक हुई। बैठक में कई निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य नबीगंज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रत्येक पंचायतों से दो- दो गरीब-असहाय बालिकाओं का नामांकन हर हाल में कराना सुनिश्चित करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ व बीईओ ने संयुक्त रुप से बताया कि नामांकन नि:शुल्क होगा। साथ ही छात्राओं को पठन-पाठन एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। पदाधिकारीद्वय ने कहा कि विकास मित्र 25 मई तक हर हाल में अपने-अपने पंचायतों से बालिकाओं का नामांकन कराना सुनिश्चित करें, अगर इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो संबंधित विकास मित्र के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विद्यालय के संचालक आनंद कुमार, वार्डन प्रतिमा कुमारी, विकास मित्र अजीत कुमार राम, प्रभुदयाल राम, प्रेमचंद कुमार राम, सत्येंद्र राम, दीपा कुमारी, सुनीता कुमारी, मंजू कुमारी, वरीय शिक्षक संजेश कुमार आदि उपस्थित थे।