महाराजगंज: विद्यालय भवन बनवाने के लिए डीएम को आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के वार्ड संख्या तीन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब के भवन निर्माण को ले मोहल्लेवासियों ने डीएम को आवेदन भेज कर शीघ्र ही विद्यालय भवन बनाने की मांग की है। मोहल्लेवासी ध्रुव साह, उमाशंकर सिंह, मुकेश कुमार, अमित कुमार, कृष्ण प्रसाद, अलाउद्दीन, नसरूल मियां, अजीज मियां आदि का कहना है कि विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण तत्कालीन एसडीओ मंजीत कुमार ने इस विद्यालय को स्थानांतरित करते हुए एएसकेजेआर मध्य विद्यालय में कर दिया था, जहां इस विद्यालय के अधिकांश बच्चे दूरी होने के कारण वहां पढ़ने नहीं जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है। बच्चे विद्यालय जाने के बदले खुले आसमान में खेलते हैं। मोहल्लेवासियों ने कहा है कि स्थानीय विधायक ने भी उक्त विद्यालय में पहुंचकर मोहल्लेवासियों को जल्द विद्यालय का भवन बनाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक भवन का निर्माण नहीं हो सका।